Posts

 वर्षा काल पत्थर के टीले पर बैठकर उमड़ते-घुमड़ते बादलों की  घनघोर घटाओं के सौंदर्य के बीच पानी की बहती धारा की कलकलाहट में बहते छोटे छोटे जल जीव इधर उधर पंख फड़फड़ाते पंछी तिनका दाना चुनकर वृक्षों पर ले जाते पानी में फुदकती मछलियां वर्षा की बूंदों के हल्के हल्के छींटें जीवन में ताजगी का संचार कर रही हैं नदियां तालाब वर्षा जल से भर गए हैं इंद्र धनुष अपनी संपूर्ण सुंदरता के साथ सुशोभित है मैं टीले पर बैठा प्रकृति की इस रम्यता का आनंद ले रहा हूं '
  आधुनिक कृत्रिमता कविता अब हमें नहीं सुहाती हम बदल ग‌ए हैं यथार्थवादी हो ग‌ए हैं फूलों का खिलना अब हमें नहीं पता चलता पंछियों का चहचहाना हमें नहीं सुनाई देता भोर का सुगंधित वायु हमें तरोताजा नहीं करती नदियों का बहना अब हमें आकर्षक नहीं लगता बारिश की बूंदें अब हमें उल्लसित नहीं करतीं हवायों की आवाजें हम नहीं सुन पाते खेतों खलिहानों में लहलहाती फसलें हमारा मन नहीं मोहती पेड़ों पर झूले अब नहीं डलते गौरैया अब हमारे घर आंगन में नहीं फुदकती प्रेम का रूहानी एहसास अब हमें नहीं होता रिश्तों में निश्छलता अब नहीं दिखती मिट्टी से वो सोंधी खुशबू अब नहीं आती कुल्हडों में चाय अब नहीं मिलती लोग साथ बैठकर बतकही नहीं करते गुड का रस अब मन नहीं मोहता लोग रुककर अब पत्तियों की कड़कड़ाहट अब नहीं सुनते अब छप्पर के नीचे बैठकर चाय नहीं पीते सुर्योदय पर अब लोग नहीं उठते वाकई युग बदल गया है !